Dharamshala : डमटाल पुलिस ने की नशे के सौदागर की एक करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त

0
198

धर्मशाला : पुलिस जिला नूरपुर ने नशे का काला कारोबार करके काली कमाई करने वालों की संपत्ति को जब्त करने का सिलसिला शुरू कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में इंदौरा के छन्नी गांव निवासी जोनी उर्फ जोन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक करोड़ से अधिक की अवैध संपत्ति को जब्त कर इस तरह के कारोबार में शामिल लोगों को बड़ा झटका दिया है। उक्त आरोपी की अब तक एक करोड़ 17 लाख 866 रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है।

आरोपी के खिलाफ डमटाल पुलिस थाना में 12 दिसम्बर 2019 को नशा बेचने को लेकर दर्ज मामले में पुलिस ने उसकी संपत्ति की वित्तिय जांच के बाद एक करोड़ तीन लाख 90 हजार 866 रुपए की संपत्ति को जब्त किया था।

उसके बाद भी उक्त आरोपी के बारे में इस काले धंधे से की गई कमाई की सूचना पुलिस को मिली जिसके चलते बीते दो अप्रैल को उसके घर पर फिर से रेड की गई। रेड के दौरान आरोपी के घर से 243 ग्राम सोना और 20 हजार की नगदी बरामद हुई।

बरामद की गई संपत्ति की कीमत 13 लाख 88 हजार रुपए बनी। इस बारे पुलिस ने दिल्ली से संपत्ति को जब्त करने की अनुमति ली और अब इस संपत्ति को भी पुलिस ने जब्त करने की कार्रवाई अमल में लाई है। ऐसे में उक्त आरोपी से अब तक कुल एक करोड़ 17 लाख 886 रुपए की संपत्ति जब्त की जा चुकी है।

पुलिस जिला नूरपुर के एसपी अशोक रत्न ने बताया कि उक्त आरोपी के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत विभिन्न मामले दर्ज हैं। आरोपी ने नशे का कारोबार करके करोड़ों की संपत्ति बनाई हुई है जिसका आकलन व जांच कर जब्त किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस तरह के और भी कई आरोपी हैं जिनकी संपत्ति को भी जब्त किया गया है। उन्होंने कहा कि नशे के ऐसे सौदागरों के खिलाफ पुलिस नजर रखे हुए है तथा उन्हें जहां सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है वहीं काले धंधे से की कमाई को भी जब्त किया जा रहा है।