गुवाहाटी : असम पुलिस मुख्यालय ने शनिवार रात असम पुलिस के विभिन्न क्षेत्रों के 83 उप-निरीक्षकों का तबादला करने का निर्देश जारी किया गया है।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को उलुबारी स्थित असम पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में असम पुलिस के महानिदेशक जीपी सिंह ने मीडिया से कहा था कि तीन साल से एक ही स्थान पर रह रहे पुलिस अधिकारियों का तबादला किया जाएगा। फिर शनिवार रात 83 सब इंस्पेक्टरों के फेरबदल की खबर अब इस बात की ओर इशारा करती है कि एसआई जोनमनी मौत मामले ने पुलिस के अंदरूनी समस्याओं को उजागर कर दिया है।
राज्य को झकझोर देने वाली जोनमनी राभा की मौत ने अब पुलिस महकमे को अंदर तक हिला कर रख दिया है। जोनमनी की मौत के बाद नगांव पुलिस के कांस्टेबल पद के पचास से अधिक कर्मियों का एक साथ तबादला करने के साथ ही राज्य के तीन जिलों के अतिरिक्त पुलिस पदों पर तैनात अधिकारियों को शनिवार को फेरबदल किया गया था।