Home Dhanbad Dhanbad राहुल गांधी की न्याय यात्रा धनबाद में शुरू

Dhanbad राहुल गांधी की न्याय यात्रा धनबाद में शुरू

0
Dhanbad राहुल गांधी की न्याय यात्रा धनबाद में शुरू

धनबाद : (Dhanbad) कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज यहां शुरू हो गई। राहुल की यात्रा पूर्वी टुंडी प्रखंड की लटानी पंचायत के हलकट्टा गांव (पगला मोड़) से शनिवार देरशाम धनबाद पहुंची। उन्होंने यहां रात्रि विश्राम के बाद रविवार सुबह यात्रा शुरू की।

राहुल गांधी ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया। राहुल गोविंदपुर में कहीं भी नहीं रुके। न ही कोई सभा हुई। राहुल का स्वागत करने के लिए रघुकुल के समर्थक काफी संख्या में सड़क पर पहुंचे। यात्रा के के पूरे रूट पर पुलिस तैनात है।श्रमिक चौक से शुरू यात्रा के दौरान राहुल की एक झलक पाने के लिए भीड़ बेताब रही। रणधीर वर्मा चौक पर राहुल गांधी की यात्रा को लेकर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जा रहा है।