Dhamtari: धमतरी-सोंढूर बांध के सिंचाई पानी से बेलरगांव क्षेत्र के खेतों की बुझ रही प्यास

0
425

धमतरी:(Dhamtari) जिले के सभी सात तहसीलों में बारिश हो रही है, लेकिन बेलरगांव तहसील में सबसे कम है। इस क्षेत्र के किसानों को खरीफ खेती-किसानी के लिए सिंचाई पानी की जरूरत थी, ऐसे में सोंढूर बांध से सिंचाई पानी छोड़ा गया है, इससे किसानों के खेतों की प्यास बुझ रही है। खेतों में पानी भरने के बाद खेती-किसानी में तेजी है। फिलहाल सोंढूर बांध में संतोषजनक जलभराव है।

जिले के सोंढूर बांध में इस साल वर्तमान में साढ़े चार टीएमसी जलभराव है, जो फिलहाल संतोषजनक है। इस क्षेत्र के बेलरगांव तहसील में सबसे कम 417 मिमी वर्षा हुई है, जो खरीफ खेती-किसानी के लिए कम है। किसानों की समस्याओं को देखते हुए व उनकी मांग के अनुसार सोंढूर बांध से सिंचाई पानी 150 क्यूसेक नहर-नाली से छोड़ा गया है, जो किसानों के खेतों तक पहुंच रहे हैं। सिंचाई पानी छोड़ने के बाद क्षेत्र के खरीफ खेती-किसानी में तेजी है। जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोंढूर बांध में 744 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। जबकि बांध से 744 क्यूसेक पानी भी छोड़ा जा रहा है, इसमें से अधिकांश पानी 646 क्यूसेक दुधावा बांध में जा रहा है। शेष सिंचाई के लिए है। दुधावा बांध में सोंढूर से पानी जाने के साथ कैंचमेंट एरिया से भी पानी की आवक बनी हुई है। वर्तमान में सबसे ज्यादा पानी की आवक दुधावा बांध में 4609 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। इस तरह दुधावा बांध में जलभराव साढ़े आठ टीएमसी के करीब है।

मुरूमसिल्ली बांध में सबसे कम पानी

वहीं मुरूमसिल्ली बांध में सबसे कम करीब एक टीएमसी जलभराव है। जबकि जिले के प्रमुख गंगरेल बांध में वर्तमान में पानी की आवक कैंचमेंट एरिया से कम हो गई है। सिर्फ 1308 क्यूसेक पानी की आवक होने के साथ बांध का जलभराव 24 टीएमसी से अधिक हो चुका है, जो संतोषजनक है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल गंगरेल बांध जुलाई माह में लबालब हो चुका था और बांध के सभी गेटों से पानी छोड़ दिया गया था, लेकिन इस साल यह स्थिति नहीं है। कांकेर क्षेत्र में कम बारिश के चलते पानी की आवक पूरे सीजन में बहुत ही कम है। अब तक सबसे अधिक 7 हजार क्यूसेक पानी की आवक हुई है, जबकि इस बांध में कैंचमेंट एरिया से एक से डेढ़ लाख क्यूसेक पानी की आवक होने के साथ गंगरेल बांध लबालब होता है और पानी छोड़ने की स्थिति बनती है, इसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है।

जिले में 553 मिमी औसत वर्षा- भू अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के अनुसार जिले में एक जून से अब तक कुल 553 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। धमतरी तहसील में 617 मिमी, कुरूद में 599 मिमी, मगरलोड में 540 मिमी, नगरी में 512 मिमी, भखारा में 649 मिमी, कुकरेल में 536 मिमी और बेलरगांव में 417 मिमी बारिश हुई है।