कुरूद में 90.14, सिहावा में 87.6 एवं धमतरी में 82.44 प्रतिशत मतदान
मतदाता जागरुकता अभियान के कारण हुआ ऐतिहासिक मतदान
धमतरी : मतदाता सूची पुनरीक्षण, मतदाता जागरुकता अभियान के कारण धमतरी जिले में रिकार्ड 86.65 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसमें डाक मत पत्र एवं घर पहुंच मतदान मिला दें, तो जिले में कुल 87.16 प्रतिशत मतदान हुआ है। प्रदेश में सर्वाधिक मतदान धमतरी जिले में हुआ है। विधानसभा चुनाव 2018 के मतदान की तुलना में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। कुरूद विधानसभा के 153, सिहावा के 90 और धमतरी के 47 मतदान केंद्रों में 90 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है।
17 नवंबर को जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के 753 मतदान केंद्रों में वोट डाले गए। जिले के कुल पांच लाख 38 हजार 945 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो डाले गए मतों का 86.65 प्रतिशत है। इसमें दो लाख 66 हजार 244 पुरुष एवं दो लाख 72 हजार 696 महिला मतदाता, पांच अन्य मतदाताओं ने मतदान किया।
वनांचल के मतदाता जागरूक हो गए
अजजा के लिए आरक्षित सिहावा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 56 में एक लाख 69 हजार 417 मतदाताओं ने वोट डाले। यहां 87.64 प्रतिशत मतदान हुआ है। 82 हजार 338 पुरुष एवं 87 हजार 77 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 57 कुरूद में एक लाख 88 हजार 136 मतदाताओं ने वोट दिया। 90.17 प्रतिशत मतदान हुआ है। 94 हजार 437 पुरुष एवं 93 हजार 698 महिला मतदाताओं ने मतदान किया।विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 58 धमतरी में एक लाख 81 हजार 392 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 82.44 प्रतिशत मतदान हुआ है। 89 हजार 469 पुरुष एवं 91 हजार 921 महिला मतदाताओं ने मतदान किया।
डाक मतपत्र एवं घर से 3307 लोगों ने वोट डाला
जिले में डाक मतपत्र एवं घर से 3307 लोगों ने वोट डाला। डाक मतपत्र एवं घर से सिहावा विधानसभा में 986, कुरूद विधानसभा में 982 एवं धमतरी विधानसभा में 1339 लोगों ने मतदान किया। इस तरह कुल 3307 लोगों ने मतदान किया।
29 हजार 717 नए मतदाता जुड़े
मतदाता सूची में पुनरीक्षण का कार्य गंभीरता से किया गया, जिसके परिणाम स्वरूप पूरे जिले में 29717 से अधिक नए मतदाता जुड़े।18363 के नाम मतदाताओं के नाम सूची से काटे गए।
स्वीप गतिविधियों का मतदान पर पड़ा प्रभाव
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश और जिला पंचायत सीईओ तथा स्वीप नोडल अधिकारी रोक्तिमा यादव के मार्गदर्शन में जिले में मतदाताओं को जागरूक करने विभिन्न स्वीप गतिविधियां आयोजित की गईं। इसके परिणामस्वरूप धमतरी जिला प्रदेश का सबसे अधिक मतदान वाला जिला बन गया।
दिव्यांग मतदान केन्द्रों में भारी मतदान
जिले में तीन दिव्यांग मतदान केन्द्र बनाए गये थे। सिहावा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 167 में वर्ष 2018 में 85.94 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस वर्ष 92.39 प्रतिशत वोट पड़े। इस तरह कुल 6.46 प्रतिशत वोट अधिक पड़े। विधानसभा क्षेत्र धमतरी के मतदान केन्द्र क्रमांक 24 भोथीपार में वर्ष 2018 में 90.51 प्रतिशत था। इस वर्ष 92.26 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ। मतदान वृद्धि का प्रतिशत 1.75 रहा। विधानसभा क्षेत्र कुरूद के भखारा में इस वर्ष 80.15 प्रतिशत मतदान हुआ
विद्यार्थी स्वयंसेवक के रूप में तैनात रहे
जिला शिक्षा अधिकारी बृजेश बाजपेई के समन्वय से वरिष्ठ एवं दिव्यांग मतदाताओं के सहयोग हेतु प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एनएसएस, एसीसी, स्काउट गाईड के दो स्वयंसेवकों की नियुक्ति की गई थी। साथ ही बिहान की दीदीओं के समन्वय से आवश्यक सहयोग दिया गया।