spot_img
HomeDhamtariDhamtari : महाअष्टमी पर मंदिरों में होगा हवन-पूजन, तैयारी को दिया गया...

Dhamtari : महाअष्टमी पर मंदिरों में होगा हवन-पूजन, तैयारी को दिया गया अंतिम रूप

धमतरी : (Dhamtari) चैत्र नवरात्रि‍ की अष्टमी पर तिथि पर पांच अप्रैल को मां अंगारमोती मंदिर सहित शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित देवी मंदिरों में हवन पूजन हाेगा। हवन के बाद भक्तों ने प्रसादी व भंडारे का आयोजन किया गया है। नौ कन्या भोज का भी आयोजन किया जाएगा।

शहर की आराध्य देवी मां विंध्यवासिनी, गंगरेल की मां अंगारमोती सहित अन्य देवी मंंदिरों में माता का दर्शन करनेे भीड़ उमड़ेगी। नवरात्र के आठवें दिन देवी स्थलों पर माता की विशेष आरती की जाएगी। अष्टमी पर शहर की गंगरेल की मां अंगारमोती मंदिर, दुर्गा मंदिर सोरिद-जोधापुर सहित अन्य देवी मंदिरों में हवन पूजन हुआ। दर्शन पूजन के लिए मौली माता मंदिर, जगतरा समिति दुर्गा मंदिर, कनेरी स्थित मां काली मंदिर सहित आमदी, कुकरेल, भखारा, कोलियारी, भटगांव, सोरम, नवागांव, लोहरसी के देवी मंदिरों सहित अन्य मंदिरों में माता की विशेष पूजा होगी। सुबह से लेकर देर शाम तक मंदिरों में श्रद्धालुओं का आना- जाना लगा रहेगा। जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया है। नवमीं तिथि पर शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में नौ दिनों तक स्थापित किए गए जोत जंवारा का आज शुभ मुहूर्त में बाजे- गाजे के साथ विसर्जन होगा। धमतरी शहर के गोकुलपुर वार्ड स्थित शीतला मंदिर मंदिर, महिमा सागर वार्ड के शीतला मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में स्थापित जोत जंवारा विसर्जन किया जाएगा।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर