Dhamtari : खेत में बने रहस्यमयी गड्ढे की जियोलाजिकल टीम ने की जांच

0
127

सेहराडबरी के खेत में स्वमेव बन गए दो गड्ढे

धमतरी : ग्राम सेहराडबरी के खेत में रहस्यमयी ढंग से एक गड्ढा बन गया है, जिसकी जियोलाजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की तीन सदस्यीय टीम ने जांच की। सभी पहलुओं पर टीम ने सूक्ष्मता से जांच की।

बठेना वार्ड धमतरी निवासी अरूण साहू एवं नागेश साहू की ग्राम सेहराडबरी में खेत है। खेत में 22 अगस्त को अचानक बड़ा गड्ढा नजर आया। लोगों के पता चलने के बाद इस गड्ढे की चर्चा होने लगी। दोनों किसान अपने खेत में खाद, दवाई छिड़काव के लिए जाने से घबराते हैं। दोनों किसान 21 अगस्त को खेत गए थे। खेत में पानी भरा हुआ था। 22 अगस्त को पानी कम होने पर पहली बार देखा कि खेत के एक में बड़ा गड्डा हो गया है। इस गड्ढे की गहराई 32 फीट से अधिक हैं। 25 अगस्त को इस गड्ढे से कुछ दूर एक गड्डा और दिखा, जिसकी गहराई लगभग 10 फीट है। बड़े गड्डे के आसपास की जमीन धंसकने लगी है। कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने इस घटना को गंभीरता से लेकर जांच के लिए उच्च स्तर पर पत्र लिखा। उसके बाद जियोलाजिकल सर्वे आफ इंडिया की तीन सदस्यीय टीम जांच के लिए आठ सितंबर को सेहराडबरी खेत पहुंची। पूर्व में खेत में पहुंचकर अपर कलेक्टर, कृषि विभाग और भू-अभिलेख की टीम जांच कर चुकी है।