देवरिया : सदर रेलवे स्टेशन पर गाड़ी पर चढ़ते वक्त मां से उसका बेटा बिछड़ गया । अपने दर्द को देवरिया जीआरपी थाने पर पहुंच कर बताया । बहराइच जिले के रीसीया थाना क्षेत्र के गोदई बेसाइ के रहने वाली सुमन देवी पत्नी पहलाद अपने बेटे प्रिंस (4 )के साथ देवरिया सदर रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर कहीं जा रही थी । प्लेटफार्म पर भीड़ होने के कारण बच्चा छूट गया । देवरिया जीआरपी थाने में पहुंच कर मां ने अपने दर्द को बताया । देवरिया जीआरपी ने खोज कर मां को सौंप दिया । थानेदार जीआरपी सुधाकर उपाध्याय ने बताया कि बच्चे कोखोज कर मां को सौंप दिया गया ।


