देहरादून : (Dehradun) सचिवालय चौम्पियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे दिन महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में सचिवालय डेंजर्स ने रोमांचक मुकाबले में सचिवालय ए को अंतिम गेंद पर पराजित किया। सचिवालय ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 133 रन का लक्ष्य रखा, जवाब में सचिवालय डेंजर्स ने अरविंद राणा के नाबाद 55 रनों की बदौलत 19.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर मैच जीता, सचिवालय डेंजर्स की ओर से 5 विकेट लेकर नीरज भंडारी मैन ऑफ द मैच बने तथा सचिवालय ए के तुलसी पचौली फाइटर ऑफ द मैच बने।
एक अन्य मैच में सचिवालय सुपरकिंग्स ने सचिवालय सेतु स्टार को पराजित किया, सचिवालय सुपरकिंग्स के नरेश मैन ऑफ द मैच रहे। वहीं हैरिटेज क्रिकेट ग्राउंड में खेले गये पहले मैच में सचिवालय ईगल्स ने सचिवालय लायंस को पराजित किया। सचिवालय ईगल्स के 149 रनों के लक्ष्य के जवाब में सचिवालय लायंस की टीम 119रन ही बना सकी। सचिवालय ईगल्स के भूपेन्द्र सिंह 72 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच बने और सचिवालय लायंस के रवीन्द्र कुमार फाइटर आफ द मैच रहे।
दूसरे मैच में सचिवालय विंग्स ने सचिवालय राइजिंग को 163 रनों का लक्ष्य दिया, जवाब में सचिवालय राइजिंग 33 रन ही बना सकी। सचिवालय विंग्स के दीपक पंवार 4 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने तथा सचिवालय राइजिंग के राजीव सक्सेना फाइटर ऑफ द मैच रहे।