spot_img

Dehradun : उत्तराखंड फैशन गाला सीजन-2 में मॉडल्स ने बिखेरे जलवे

अलग-अलग अंदाज में की रैंप वॉक

देहरादून : एंबेलिश टैलेंट मैनेजमेंट की ओर से रविवार को उत्तराखंड फैशन गाला सीजन-2 का आयोजन किया गया। इस मौके पर उत्तराखंड के 10 डिजाइनर्स की ड्रेस पहनकर मॉडल्स ने अलग-अलग अंदाज में कैटवाक की।

होटल सोलिटियर में रैंप वॉक कराई गई। आयोजक ख्याति शर्मा ने बताया कि उत्तराखंड फैशन गाला उत्तराखंड के डिजाइनर्स को प्रमोट करने के लिए किया जा रहा है। इसमें कश्मीरी एंड संस जो यहां के जाने माने डिजाइनर हैं, उनकी ड्रेसेस शो केस की गई। साथ ही उत्तराखंड सिल्क फेडरेशन की दून सिल्क साड़ीज ने भी अपने गार्मेंट शोकेस किए, जो गवर्नमेंट ब्रैंड है। सीजीडी ब्रांड की ड्रेसेस में भी मॉडल्स ने वॉक की। ख्याति ने बताया कि शो में पहुंची सेलेब्रिटी में मिस टीन टूरिस्म-रिदिमा ममगाई 2024 को हाल ही में एक बड़े स्टार के साथ तेलुगु में मूवी मिली है। इस मौके पर मिस टीन स्पेक्टैक्यूलर- 2023 निहारिका सिंह भी थी। लिटिल किड्ज ब्रांड की ड्रेसेस भी शोकेस की गई।मेकअप टीम में जेबीसीसी और फोटोग्राफी में पीयूष ने सहयोग किया। इस दौरान सूफी साबरी, शेखर, निर्मान, सोनम आदि डिजाइनर्स ने हिस्सा लिया। शो में सौम्या शर्मा मिस टीन उत्तराखंड 2024 आदि उपस्थित थे।

Silvassa : सिलवासा के अद्वैत गुरुकुल में ‘कौशल बोध’ क्षमता निर्माण कार्यक्रम का सफल आयोजन

सिलवासा : (Silvassa) सीबीएसई के दिशानिर्देशों के अनुरूप कौशल शिक्षा के अनिवार्य कार्यान्वयन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सिलवासा स्थित अद्वैत गुरुकुल (Advait...

Explore our articles