देहरादून:(Dehradun) राज्य के कृषि मंत्री गणेश जोशी (State Agriculture Minister Ganesh Joshi) का काफिला शुक्रवार को योग कार्यक्रम में जाने के दौरान राजपुर रोड स्थित एक वाहन में टकरा गया। मंत्री जोशी चोटिल नहीं हुए लेकिन उनके वाहन को क्षति पहुंची है।
मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी मनोज जोशी ने बताया कि बहल चौक पर एक अज्ञात वाहन के आगे आने पर उसे बचाने के लिए लगाए गए इमरजेंसी ब्रेक के चलते हादसा हुआ।
उन्होंने बताया कि मंत्री पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं। चिकित्सकों द्वारा मंत्री की गर्दन का एक्सरे करवाया गया और सभी प्रकार की जाँच ठीक होने के बाद चिकित्सकों ने सामान्य जांच के बाद घर भेज दिया।