spot_img
HomeDehradunDehradun : वनाग्नि के पीछे डबल इंजन सरकार की घोर लापरवाही :...

Dehradun : वनाग्नि के पीछे डबल इंजन सरकार की घोर लापरवाही : सूर्यकांत धस्माना

देहरादून : (Dehradun) कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना (senior Vice President of Congress Suryakant Dhasmana) ने आरोप लगाया कि उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषण आग के विकराल रूप धारण करने के पीछे केंद्र व राज्य की डबल इंजन की भाजपा सरकार की घोर लापरवाही है।

उन्होंने राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) से तत्काल हस्तक्षेप कर राज्य सरकार को आवश्यक कदम उठाने के लिए निर्देश जारी करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि राज्य का कोई जनपद ऐसा नहीं है, जहां वन में आग ना लगी हो। अब तक रिपोर्ट की गई नौ सौ दस घटनाओं में लगभग डेढ़ हजार हेक्टेयर जंगल जल चुके हैं। चार मानव हानि हुई हैं और अनगिनत वन्य जीवों की हानि की संभावना है। यह स्थितियां अधिक भयावह होती जा रही हैं जो आपदा की आपातकाल स्थिति है। लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री जो आपदा प्रबंधन मंत्री भी हैं वे चुनावी दौरों में राज्य से बाहर व्यस्त हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की आर्थिक लाइफ लाइन चारधाम यात्रा दस मई से शुरू हो रही है और पर्यटन का सीजन भी शुरू हो चुका है और हालात ऐसे बने हुए हैं कि प्रदेश का कोई जनपद ऐसा नहीं है जहां जंगलों में आग ना लगी हो। उन्होंने कहा कि इस व्नाग्नि से पर्यावरण का तो नुकसान हो ही रहा है साथ ही तीर्थ यात्रा व पर्यटन पर भी इसका विपरीत असर पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार नहीं चेती तो कांग्रेस ना चाहते हुए भी सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होगी। उन्होंने कहा कि पार्टी शीघ्र ही इस मामले में राज्य के राज्यपाल से मुलाकात करेगी।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर