spot_img
HomeDehradunDehradun : ध्यान दें! राजधानी दून में स्वतंत्रता दिवस पर इन रूटों...

Dehradun : ध्यान दें! राजधानी दून में स्वतंत्रता दिवस पर इन रूटों पर डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक

देहरादून : (Dehradun) अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर परेड ग्राउंड में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस ने यातायात प्लान जारी किया है। परेड के दौरान परेड ग्राउंड के चारों ओर जीरो-जोन रहेगा और परेड ग्राउंड के चारों ओर सभी वाहनों, ठेलियां व रेहड़ियों का प्रवेश पूर्णरूप से प्रतिबंधित रहेगा।

पार्किंग व्यवस्था

  • वीआईपी व अधिकारियों के वाहनों की पार्किंग मंच के पीछे रैंप एवं खाली मैदान में होगी।
  • स्वतंत्रता दिवस परेड के समस्त प्रतिभागियों, आर्मी, पैरामि​लिट्री, पुलिस, होमगार्ड एवं प्रेस, कार्यक्रम देखने आने वाले बुजुर्गों, बच्चों, महिलाओं आदि के वाहन कॉन्वेंट तिराहा से लैंसडाउन चौक के दोनों ओर, मंगला देवी इंटर कालेज, दून क्लब नियर सर्वे चौक में पार्क होंगे।
  • धर्मपुर, दर्शनलाल चौक, दून चौक की ओर से आने वाले समस्त वाहन दून क्लब एवं आईआरडीटीए में पार्क होंगे।
  • सर्वे चौक की ओर से आने वाले वाहन मंगला देवी इंटर कॉलेज ग्राउंड में पार्क होंगे।
  • राजपुर रोड से परेड में प्रतिभागी अथवा दर्शकों के वाहन सेंट जोसेफ सुभाष रोड पर दीवार के किनारे वन साईड स्ट्रीट व लार्ड वेंकटेश वेडिंग प्वाइंट के अंदर पार्क होंगे।

विक्रमों के लिए डायवर्ट व्यवस्था

  • दो नंबर रूट (रायपुर रूट) के समस्त विक्रम सहस्त्रधारा क्रासिंग से वापस भेजे जाएंगे।
  • तीन नंबर रूट (धर्मपुर रूट) के समस्त विक्रम तहसील चौक से दून चौक से एमकेपी चौक की ओर से भेजे जाएंगे।
  • पांच नंबर रूट (आईएसबीटी रूट), आठ नंबर रूट (कांवली रूट) के समस्त विक्रम रेलवे गेट से वापस भेजे जाएंगे।
  • प्रेमनगर रुट के समस्त विक्रम प्रभात कट से वापस भेजे जाएंगे।
  • राजपुर रुट के विक्रम ग्लोब चौक से पैसिफिक तिराहा होते हुए बैनी बाजार से वापस राजपुर रोड पर भेजे जाएंगे।

सिटी बसों के लिए डायवर्ट व्यवस्था

  • आईएसबीटी से राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बसें दर्शनलाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर की ओर जाएंगी।
  • रिस्पना की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक से वापस दून चौक से एमकेपी चौक से आराघर की ओर वापस भेजी जाएंगी।
  • रायपुर रोड से आने वाली सिटी बसें सहस्त्रधारा क्रांसिग से सहस्त्रधारा रोड से आईटी पार्क से राजपुर रोड घंटाघर से भेजी जाएंगी।

बैरियर व्यवस्था

  • परेड ग्राउंड के चारों ओर यातायात व्यवस्था बनाने के लिए आउटर-इनर नौ बैरियर व्यवस्था की जाएगी।

आउटर प्वाइंट : ईसी रोड सर्वे चौक, मनोज क्लिनिक, बुद्धा चौक, दर्शनलाल चौक, ओरिएंट चौक, पैसिफिक तिराहा। केवल वीआईपी व पासधारक वाहन सीमित संख्या में प्रवेश कर सकेंगे।

इनर प्वाइंट : रोजगार तिराहा, कनक चौक, रोजगार तिराहा, लैंसडाउन चौक, कॉन्वेंट तिराहा। पासधारकों—वीवीआईपी को छोड़कर इनर प्वाइंट से कोई भी वाहन परेड ग्राउंड के अंदर नहीं जाएंगे। आम नागरिक परेड मैदान के बाहर निर्धारित पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर पैदल परेड ग्राउंड के प्रवेश द्वार से प्रवेश करेंगे।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर