India Ground Report

Dehradun : ध्यान दें! राजधानी दून में स्वतंत्रता दिवस पर इन रूटों पर डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक

देहरादून : (Dehradun) अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर परेड ग्राउंड में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस ने यातायात प्लान जारी किया है। परेड के दौरान परेड ग्राउंड के चारों ओर जीरो-जोन रहेगा और परेड ग्राउंड के चारों ओर सभी वाहनों, ठेलियां व रेहड़ियों का प्रवेश पूर्णरूप से प्रतिबंधित रहेगा।

पार्किंग व्यवस्था

विक्रमों के लिए डायवर्ट व्यवस्था

सिटी बसों के लिए डायवर्ट व्यवस्था

बैरियर व्यवस्था

आउटर प्वाइंट : ईसी रोड सर्वे चौक, मनोज क्लिनिक, बुद्धा चौक, दर्शनलाल चौक, ओरिएंट चौक, पैसिफिक तिराहा। केवल वीआईपी व पासधारक वाहन सीमित संख्या में प्रवेश कर सकेंगे।

इनर प्वाइंट : रोजगार तिराहा, कनक चौक, रोजगार तिराहा, लैंसडाउन चौक, कॉन्वेंट तिराहा। पासधारकों—वीवीआईपी को छोड़कर इनर प्वाइंट से कोई भी वाहन परेड ग्राउंड के अंदर नहीं जाएंगे। आम नागरिक परेड मैदान के बाहर निर्धारित पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर पैदल परेड ग्राउंड के प्रवेश द्वार से प्रवेश करेंगे।

Exit mobile version