Davos: यूक्रेन पर प्रतिबंध लगाने में दुनिया को कई दिन लग गए : जेलेंस्की

0
165

दावोस:(Davos) यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Ukraine’s President Volodymyr Zelensky) ने बुधवार को कहा कि रूस को युद्ध शुरू करने के लिए कुछ सेकंड लगे थे लेकिन दुनिया को प्रतिबंध लगाने में कई दिन लग गए।

विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक को कीव से ऑनलाइन संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब रूस ने बिना किसी हिचकिचाहट के क्रीमिया पर हमला किया तो दुनिया हिचकिचा रही थी लेकिन दुनिया को अब संकोच नहीं करना चाहिए।

राष्ट्रपति ने कहा कि दुनिया को रूस की तुलना में तेजी से आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘हमें ही इस युद्ध को समाप्त करना होगा और इसके लिए पूरी दुनिया को यूक्रेन का समर्थन करने के लिए एकजुट होना होगा।’’

उन्होंने कहा कि इस युद्ध को जीतने और संकट से उबारने के लिए यूक्रेन को सैन्य मदद के साथ-साथ वित्तीय सहायता की भी जरूरत है।

जेलेंस्की ने कहा कि उन्हें अपनी सुरक्षा की चिंता नहीं है, वह कहीं नहीं जाना चाहते और युद्ध लड़ने के लिए उन्हें केवल गोला-बारूद की जरूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here