spot_img
HomeChittorgarhChittorgarh : प्रेमी के साथ मिल कर की पति की हत्या, हादसे...

Chittorgarh : प्रेमी के साथ मिल कर की पति की हत्या, हादसे का रूप देने हाइवे पर फेंका शव, तीन गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ : जिले की मंगलवाड़ थाना पुलिस ने हाइवे पर शव मिलने के मामले में ब्लाइंड मर्डर का 24 घंटों में खुलासा किया है। मामले में मृतक की पत्नी, इसके प्रेमी तथा एक अन्य सहयोगी को गिरफ्तार किया है। प्रेमी से मिलने में बाधा होने के कारण पति की हत्या कर दी। आरोपियों ने हत्या को हादसा बताने के लिए शव को मंगलवाड़-निंबाहेड़ा स्टेट हाइवे पर डाल दिया था। लेकिन पुलिस ने गहन अनुसंधान करते हुए वारदात का खुलासा करते हुवे तीनों आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 05 सितम्बर को सूचना मिली कि मंगलवाड-निम्बाहेडा स्टेट हाइवे पर किसी अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर मंगलवाड थानाधिकारी रामसिंह मय जाप्ता के मौके पर पहुंचे। मृतक की शिनाख्त छगनलाल पुत्र गोरू बंजारा निवासी भीलाखेडा थाना मंगलवाड के रूप में हुई। मृतक के शव को सीएचसी डूंगला की मोर्चरी में रखवाया गया। मौका देखते ही मामला हत्या का लग रहा था। मृतक छगनलाल के पिता गोरू बंजारा ने थाने में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके पुत्र छगनलाल की हत्या का शक उसकी ससुराल भीलाखेडा में ही मृतक की पत्नि रीना बंजारा व उसके साथी आरोपियों पर है। इस पर पुलिस ने मृतक छगनलाल के शव का पोस्टमार्टम करवाया। रिपोर्ट के आधार पर हत्या की धारा में प्रकरण पंजीबद्ध किया। पुलिस ने मृतक की पत्नि रीना के बारे में मुखबिरान से सम्पर्क कर जानकारी जुटाई। इसमें सामने आया कि रीना ने अपने प्रेमी दिनेश के साथ मिल कर पति छगनलाल की गला घोंट कर हत्या कर दी। घटना के बाद से ही प्रेमी के साथ घर से फरार है। इस पर आरोपियों को नामजद कर विभिन्न टीमों का गठन कर आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी। पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता मृतक की पत्नि रीना बंजारा, इसके प्रेमी दिनेश बंजारा व उसके साथी बद्रीलाल को डिटेन कर पूछताछ की। इसमें सामने आया कि मृतक की पत्नि रीना बंजारा को उसके पति छगनलाल द्वारा स्वंय के प्रेमी के साथ मिलने से रोका था। इसी कारण पति को मारने की योजना बनाई।

नशा करवाया, फिर घोंटा गला

पुलिस जांच में सामने आया कि वारदात की रात बद्रीलाल बंजारा अपने साथ मृतक छगनलाल को योजनानुसार शराब पिलाने के लिए हाइवे के निकट सुनसान स्थान पर ले गया। यहां छगनलाल को ज्यादा शराब पिलाई, जिससे वह नशे में आ गया। योजना के अनुसार यहां मौजूद दिनेश बंजारा ने अपने साथी बद्रीलाल बंजारा के साथ मिलकर गमछे से छगनलाल की गला घोंट कर हत्या कर दी। वारदात के बाद छगनलाल के शव को हाईवे पर डाल दिया, जिससे किसी को भी एकाएक देखने पर हत्या का शक नहीं होकर हादसा लगे।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर