Chittorgarh : एसीबी उदयपुर ने चार लाख की रिश्वत लेते पीडब्ल्यूडी एक्सईएन को पकड़ा

0
410

चितौड़गढ़ : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर की टीम ने चित्तौड़गढ़ में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसीबी की टीम ने चार लाख रुपए की रिश्वत लेते पीडब्ल्यूडी एक्सईएन खंड चित्तौड़गढ़ को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम की कार्रवाई के बाद पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आरोपी को पकड़ने के लिए एसीबी को दरवाजा तोड़ना पड़ा। एसीबी की टीम मौके पर कार्रवाई में जुटी हुई है। एक ठेकेदार के करीब डेढ़ करोड़ के बिल पास करने की एवज में रिश्वत की मांग की गई थी। उसके पूर्व के कुछ बिल भी बकाया थे। इस मामले में एसीबी उदयपुर की टीम ने प्रार्थी की शिकायत का वेरिफिकेशन करवाया। इस दौरान यह भी जानकारी मिली की आरोपित पीडब्ल्यूडी एक्सईएन राजेंद्र लखारा डेढ़ लाख रुपए पहले ही ले चुका था। उसके बाद जो शेष बिल रहे थे उन्हें पास करने की एवज में 4 लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई थी।

एसीबी उदयपुर के एएसपी विक्रमसिंह, डिप्टी आदर्श सिंह आदि के नेतृत्व में एक टीम कार्रवाई के लिए चित्तौड़गढ़ डाक बंगला परिसर स्थित एक्सईएन के आवास पर पहुंची। यहां पर प्रार्थी ने एक्सईएन को रिश्वत की राशि दी और एसीबी की टीम को सूचना कर दी। एसीबी की टीम के आने की भनक एक्सईएन को लग गई थी। इस पर एसीबी की टीम पीडब्ल्यूडी एक्सईएन अपने आवास पर दरवाजा अंदर से लगा कर पीछे के दरवाजे से दीवार फांद कर कुंभानगर की तरफ भाग निकला। उसने रिश्वत की राशि भी अपने शर्ट के अंदर डाल दिए थे। एसीबी की टीम ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया बाद में दरवाजे को तोड़ कर टीम अंदर घुसी। दीवार फांद कर एसीबी की टीम ने आरोपी पीडब्ल्यूडी एक्सईएन को पकड़ लिया। चार लाख रुपए की नगदी सड़क पर बिखर गई थी, जिसे भी एकत्रित किया गया। बाद में एसीबी की टीम पीडब्ल्यूडी एक्शन के आवास पर पहुंची, जहां पर लगातार कार्रवाई जारी है। आरोपित उदयपुर का रहने वाला है।