छतरपुर : केन बेतवा लिंक परियोजना को लेकर मंगलवार को कलेक्टर संदीप जी.आर. की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में एडीएम नमः शिवाय अरजरिया, एसडीएम बिजावर विजय द्विवेदी सहित परियोजना से संबंधित अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री, सहायक संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व उपस्थित रहे।
केन बेतवा लिंक परियोजना से संबंधित भूमि अधिग्रहण में अंतरित की गई राशि की समीक्षा की। साथ ही शेष मुआवजा राशि को वितरित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर जी.आर. ने ग्राम राईपुरा एवं नंदगायंवट्टन में पुर्नवास के लिए सुरक्षित भूमि भिन्न-भिन्न टुकड़े में होने पर स्थल एक चक्र का तीन दिवस में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि अगर कही सीमांकन होना बाकी रह गया तो तत्काल कराएं। उन्होंने ग्रामवार भूमि कब्जा प्रमाण पत्र एसडीएम एवं पन्ना टाईगर रिजर्व को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।