spot_img
HomeChandigarhChandigarh : थैलेसीमिया-हीमोफीलिया रोगियों को मिलेगी तीन हजार मासिक दिव्यांगता पेंशन

Chandigarh : थैलेसीमिया-हीमोफीलिया रोगियों को मिलेगी तीन हजार मासिक दिव्यांगता पेंशन

7.49 करोड़ रुपये वार्षिक वितरण से लगभग 2083 मरीज लाभान्वित होंगे

चंडीगढ़ : हरियाणा में थैलेसीमिया और हीमोफीलिया से पीडि़त मरीज, जिनकी पारिवारिक आय प्रति वर्ष तीन लाख रुपये तक है, अब तीन हजार रुपये की मासिक दिव्यांगता पेंशन के हकदार होंगे। इस निर्णय से लगभग 2083 रोगियों को लाभ होने की उम्मीद है और वर्तमान में तीन हजार रुपये मासिक पेंशन की दर के अनुरूप 7.49 करोड़ रुपये का वार्षिक वितरण होगा।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में मंगलवार को चंडीगढ़ में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में ‘हरियाणा दिव्यांग पेंशन नियम, 2016’ के तहत मौजूदा अधिसूचना में थैलेसीमिया और हीमोफीलिया रोगों को शामिल करने की मंजूरी दे दी। इस निर्णय का उद्देश्य ऐसे रोगियों को दिव्यांगता पेंशन का लाभ प्रदान करना और इन रोगियों पर पडऩे वाले वित्तीय बोझ को कम करना है।

मुख्यमंत्री ने पिछले वर्ष 3 लाख रुपये तक वार्षिक आय वाले परिवारों के थैलेसीमिया और हीमोफीलिया रोगियों को दिव्यांगता पेंशन योजना में शामिल करने की घोषणा की थी। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट (2022) के अनुसार, हरियाणा में थैलेसीमिया के लगभग 1300 मामले और हीमोफीलिया के लगभग 783 मामले दर्ज किए गए हैं। मरीजों की वर्तमान स्थिति का पता लगाने के लिए कि वे ठीक हो गए हैं या नहीं, संबंधित सिविल सर्जन द्वारा थैलेसीमिया और हीमोफिलिया प्रमाणपत्रों का प्रति वर्ष सत्यापन किया जाएगा।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर