spot_img
HomeChennaiChennai : भारत में पहली बार रॉयल नेवी के दो जहाजों की...

Chennai : भारत में पहली बार रॉयल नेवी के दो जहाजों की एलएंडटी शिप बिल्डिंग में मरम्मत की जाएगी

चेन्नई : रॉयल फ्लीट ऑक्जिलरी के स्वामित्व वाले यूनाइटेड किंगडम की रॉयल नेवी के दो जहाज देखरेख और मरम्मत कार्य के लिए कट्टूपल्ली स्थित जहाज निर्माण केंद्र पर पहुंच गए हैं। आरएफए ‘आर्गस’ और ‘आरएफए’ नामक जहाज ‘असिस्टेड मेंटेनेंस पीरियड’ और ‘सेल्फ मेंटेनेंस पीरियड’ के लिए उत्तर चेन्नई के एन्नोर स्थित शिपयार्ड में लाया गया।

एलएंडटी प्रबंधन परिषद के सदस्य और सीएमडी के सलाहकार जेडी पाटिल ने कहा, “रॉयल नेवी और एलएंडटी शिप बिल्डिंग के बीच सफल सहयोग साझेदारी की भावना का उदाहरण है और यह 2022 में यूनाइटेड किंगडम और भारत के बीच हस्ताक्षरित लॉजिस्टिक्स-शेयरिंग समझौते का प्रत्यक्ष परिणाम है।”

उल्लेखनीय है कि पहली बार रॉयल नेवी के जहाज भारत में निर्धारित रखरखाव और उसकी मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। ब्रिटिश उप उच्चायुक्त ओलिवर बॉलहैचेट ने कहा कि यह कदम भारत-यूके 2030 रोडमैप की दिशा में एक प्रतीक है और हिंद महासागर में वैश्विक सुरक्षा की साझा रणनीति को उजागर करता है।

एलएंडटी की तरफ से जारी जानकारी में बताया गया है कि आरएफए ‘आर्गस’ प्राथमिक दुर्घटना से सुरक्षा करने वाला जहाज है। इससे विमानन सहायता भी मिलती है। जबकि आरएफए ‘लाइम बे’ रॉयल फ्लीट ऑक्जिलरी सिस्टम का लैंडिंग-डाक जहाज है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर