Chatra : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से आटो सवार दो लोग घायल

0
15

चतरा : (Chatra) चतरा-डोभी मुख्य पथ (Chatra-Dobhi main road) एनएच 22 पर एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से ऑटो सवार दो लोग घायल हो गए। घटना रविवार को कौलेश्वरी खेल परिसर (Kauleswari Sports Complex) मुख्य मार्ग के पास की है। घायलों में ऑटो चालक गोसपूर गांव निवासी आशीष दास के पुत्र आकाश दास और सोमवार यादव के पुत्र विनोद यादव शामिल हैं। घायल आकाश यादव प्रखंड क्षेत्र में पीएचडी विभाग में सरकारी चापानल मरम्मत का काम करता है। घटना के बाद आसपास के लोगों ने हंटरगंज पुलिस को सूचना दिये। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर घायल ऑटो सवार दोनों व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के लिए हंटरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर चोट होने के कारण दोनों व्यक्ति को गया मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।