spot_img
HomeChandigarhChandigarh: पंजाब में लोकसभा के लिए मतदान जारी, पहले दो घंटे में...

Chandigarh: पंजाब में लोकसभा के लिए मतदान जारी, पहले दो घंटे में 9.64 फीसदी मतदान

राज्य के सीमावर्ती जिला फिरोजपुर में सर्वाधिक 11.61 प्रतिशत मतदान

चंडीगढ़: (Chandigarh) पंजाब में लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में शनिवार सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान जारी है। पहले दो घंटे के दौरान राज्य में सुबह नौ बजे तक 9.64 प्रतिशत मतदान हुआ है। पंजाब के चुनावी रण (Election battle of Punjab) में उतरे अधिकतर प्रत्याशी अपने पैतृक स्थानों पर सुबह पहले एक घंटे के दौरान मताधिकार का प्रयोग करके उन हलकों में पहुंचे जहां से वह चुनाव लड़ रहे हैं। पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर कुल 328 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने संगरूर के गांव मंगवाल में अपनी पत्नी डॉ.हरप्रीत कौर के साथ जाकर वोट डाला। सीएम जब वोट डालने के लिए कतार में लगे तो वहां ईवीएम खराब हो गई। जिसके चलते सीएम करीब दस मिनट तक कतार में लगे रहे। इससे पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मोहाली में वोट डालते रहे हैं।

आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा तथा आनंदपुर साहिब से आप प्रत्याशी मालविंदर सिंह कंग, फरीदकोट से आप उम्मीदवार कर्मजीत अनमोल ने मोहाली में वोट डाला तो वहीं पूर्व क्रिकेटर एवं राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने जालंधर में वोट डाला। पटियाला लोकसभा हलके से शिरोमणि अकाली दल प्रत्याशी एन.के.शर्मा ने अपने पैतृक गांव लोहगढ़ में परिवार समेत वोट डाला।

पंजाब के फरीदकोट में आज सुबह मतदान प्रक्रिया शुरू होते ही धूमभरी आंधी चलने से मतदान केंद्र के बाहर बनाए गए बूथ ढह गए। जिसमें एक दर्जन से अधिक मतदाता दब गए। पुलिस तथा अन्य वालंटियर मौके पर होने के कारण किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। आंधी चलने के कारण करीब 20 मिनट तक यहां मतदान प्रक्रिया बाधित हुई।

पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने अबोहर में अपना वोट डालकर भाजपा के पिछले चुनावों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन का दावा किया। इस बीच संगरूर से आप उम्मीदवार गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बरनाला में, अमृतसर से आप प्रत्याशी कुलदीप धालीवाल ने भी परिवार समेत वोट किया। लुधियाना से चुनाव लड़ रहे पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने सुबह सात बजे मुक्तसर साहिब पहुंचकर अपनी पत्नी अमृता वडि़ंग के साथ वोट डाला।

इसी दौरान पहले दो घंटे में पंजाब के अमृतसर लोकसभा हलके में 7.22 प्रतिशत, आनंदपुर साहिब में 9.53 प्रतिशत, बठिंडा में 9.74 प्रतिशत, फरीदकोट में 9.83 प्रतिशत, फतेहगढ़ साहिब में 8.27, फिरोजपुर लोकसभा हलके में 11.61 प्रतिशत, गुरदासपुर लोकसभा हलके में 8.81, होशियारपुर लोकसभा हलके में 9.66, जालंधर में 9.34,, खडूर साहिब में 9.71, लुधियाना लोकसभा हलके में 9.08, पटियाला लोकसभा हलके में 10.98तथा संगरूर लोकसभा हलके में कुल 11.36 प्रतिशत मतदान हुआ है।

उधर राजधानी चंडीगढ़ में भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन ने अपने परिवार समेत सेक्टर-18 के मॉडल स्कूल में जाकर वोट डाला। चंडीगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी मनीष तिवारी की वोट लुधियाना में होने के कारण वह चंडीगढ़ में वोट नहीं डाल सके। चंडीगढ़ में पहले दो घंटे के दौरान 11.64 प्रतिशत जनता ने मताधिकार का प्रयोग किया।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर