चंडीगढ़: (Chandigarh) पंजाब के अमृतसर में स्पेशल टास्क फोर्स ने पाकिस्तान से हेरोइन व अन्य नशीले पदार्थ लाकर बेचने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से ढाई किलो हेरोइन बरामद की गई है। यह हेरोइन कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये गिराई गई थी।
पुलिस के अनुसार गांव अटलगढ़ निवासी लवजीत सिंह तथा काउंके निवासी निशान सिंह को गांव भांडे के निकट से पकड़ा गया है। इनके खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।