भूपेंद्र सिंह असंध को कार्यवाहक प्रधान व रमणीक मान को महासचिव किया गया नियुक्त
चंडीगढ़: (Chandigarh) हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनाव से पहले समीकरण लगातार बदल रहे हैं। एचएसजीपीसी एडहॉक के प्रधान संत करमजीत सिंह और महासचिव गुरविंदर सिंह धमीजा के अपने पदों से इस्तीफे देने के बाद प्रदेश सरकार ने बुधवार की रात नई नियुक्तियां कर दी है। प्रदेश के गृह सचिव ने इस संबंध में बुधवार रात को ही अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
हरियाणा के गृह सचिव कार्यालय की ओर से इस अधिसूचना में एचएसजीपीसी के वरिष्ठ उप प्रधान भूपेंद्र सिंह असंध को एचएसजीपीसी का कार्यवाहक प्रधान तथा कमेटी के सदस्य रमणीक सिंह मान को कार्यवाहक महासचिव बनाया है। गृह सचिव की ओर से कहा गया है कि जब तक हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनाव नहीं हो जाते, तब तक कार्यवाहक प्रधान के तौर पर भूपेंद्र सिंह असंध और महासचिव के पद पर रमणीक सिंह मान काम करते रहेंगे।
रमणीक सिंह हरियाणा सरकार में मुख्यमंत्री के चीफ मीडिया कार्डिनेटर भी हैं। प्रदेश सरकार ने एचएसजीपीसी की एडहाक कमेटी के लिए 11 पदाधिकारी नियुक्त किए गए थे, जिनका कार्यकाल करीब डेढ़ साल रखा गया था। यह कार्यकाल पूरा हो रहा है। हरियाणा सरकार ने एचएसजीपीसी के नियमित रूप से चुनाव कराने के लिए रिटायर्ड जस्टिस एचएस भल्ला को गुरुद्वारा चुनाव आयुक्त नियुक्त कर रखा है, जो एचएसजीपीसी के चुनाव कराने की प्रक्रिया में लगे हुए हैं। इसके लिए पूरे प्रदेश को 40 सेक्टरों में बांटा गया है। 30 सितंबर तक एचएसजीपीसी के चुनाव के लिए नए मतदाता बनाने का काम पूरा होगा। उसके बाद दिसंबर तक चुनाव प्रक्रिया आरंभ होगी, जो अगले साल जनवरी तक पूरी हो सकती है।
इन दोनों नियुक्तियों के अलावा एचएसजीपीसी एडहॉक कमेटी के बाकी पदाधिकारियों व सदस्यों में बाबा गुरमीत सिंह, मोहनजीत सिंह, बीबी रवींद्र कौर अजराना, जसवंत सिंह, गुरबख्श सिंह, जगशीर सिंह मंगियाना और विन्नर सिंह को भी शामिल किया गया है। गृह सचिव कार्यालय की ओर से जारी परिपत्र में कहा गया है कि जब तक नई कमेटी का गठन नहीं हो जाता, तब तक कार्यवाहक प्रधान व महासचिव एचएसजीपीसी की गतिविधियों का निर्बाध रूप से संचालन करते रहेंगे।