Chandigarh : अब से पूरे नाम से जानी जाएगी गुरु अंगद देव वैटरनरी एवं एनिमल साइंसिज़ यूनिवर्सिटी

0
120

पंजाब सरकार ने संक्षिप्त नाम के प्रयोग का लिया सख्त नोटिस

चंडीगढ़ : पंजाब के पशु पालन, डेयरी विकास तथा मछली पालन मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने समूह आधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अधिकारिक तौर पर किये जाने वाले संचार या अन्य पत्र व्यवहार के लिए गुरु अंगद देव वैटरनरी एवं एनिमल साइंसिज़ यूनिवर्सिटी, लुधियाना को हमेशा इसके पूरे नाम के साथ ही दर्ज करें।

दूसरे सिक्ख गुरु श्री गुरु अंगद देवजी के नाम पर स्थापित इस यूनिवर्सिटी के लिए संक्षिप्त नाम का प्रयोग करने के रुझान पर नाराजगी जतायी। इस संबंध में मंगलवार को मंत्री खुड्डियां ने प्रमुख सचिव पशु पालन, डेयरी विकास और मछली पालन तथा यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को पत्र लिखकर यूनिवर्सिटी का पूरा नाम का प्रयोग करने का निर्देश दिया है। उन्होंने प्रमुख सचिव विकास प्रताप और वाइस चांसलर डा. इन्द्रजीत सिंह को कहा कि इन निर्देशों की सख़्ती के साथ पालना की जाये और यह यकीनी बनाया जाये कि अब से कोई भी व्यक्ति लिखित या जुबानी तौर पर अधिकारित संचार या अन्य पत्र व्यवहार के लिए गुरु अंगद देव वैटरनरी और एनिमल साइंसिज़ यूनिवर्सिटी के संक्षिप्त नाम का प्रयोग नहीं करेगा। कैबिनेट मंत्री ने प्रमुख सचिव और वीसी को कहा कि इन निर्देशों की सख्ती से पालना को हर स्तर पर यकीनी बनाया जाये।