चंडीगढ़: (Chandigarh) प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) (ईडी) ने गिरफ्तार किए गए आम आदमी पार्टी के विधायक जसवंत सिंह गज्जनमाजरा को गुरुवार को मोहाली की अदालत में पेश किया। अमरगढ़ से आप विधायक गज्जन माजरा को कोर्ट ने 12 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
विधायक की गिरफ्तारी 40 करोड़ रुपये के पुराने लेनदेन कैसे से जुड़ी हुई है। इस मामले में ईडी ने पिछले साल उनके घर, ऑफिस और अन्य संपत्तियों की जांच की थी। गज्जनमाजरा को पहले जांच में शामिल किया गया और बाद में उन्हें उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे। गिरफ्तारी के बाद बीमार चल रहे आप विधायक गज्जनमाजरा को पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया था।
अस्पताल से छुट्टी मिलते ही उन्हें तीन दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया गया। रिमांड पूरा होने के बाद गुरुवार को गज्जनमाजरा को मोहाली स्थित ईडी की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें पटियाला जेल भेज दिया गया।



