spot_img
Homecrime newsChandigarh : पंजाब के अमृतसर में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास हेरोइन ले...

Chandigarh : पंजाब के अमृतसर में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास हेरोइन ले जा रहे ड्रोन को मार गिराया गया

चंडीगढ़ : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में रविवार को पंजाब के अमृतसर में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास मादक पदार्थ ले जा रहे एक ड्रोन को मार गिराया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पंजाब पुलिस ने कहा कि पांच किलोग्राम हेरोइन ले जा रहे मानवरहित ड्रोन को अमृतसर के कक्कड़ गांव में मार गिराया गया। पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने ट्वीट कर कहा, ‘एक बड़ी सफलता में, अमृतसर पुलिस ने बीएसएफ के साथ एक संयुक्त अभियान के तहत कक्कड़ गांव में गोलीबारी कर छह पंखों वाले एक ड्रोन को मार गिराया और उसमें से पांच किलोग्राम हेरोइन बरामद की है, यह इलाका पाकिस्तान के साथ सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा से दो किलोमीटर दूर है।’उन्होंने कहा कि इस घटना के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। यह ड्रोन अमेरिका और चीन में निर्मित हिस्सों को जोड़कर बनाया गया है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर