spot_img
HomeINTERNATIONALChampions Trophy : पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का लिया निर्णय,...

Champions Trophy : पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का लिया निर्णय, भारतीय टीम करेगी गेंदबाजी

दुबई : (Dubai) आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार को भारतीय टीम का सामना चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से हो रहा है। दोनों टीमों के बीच ग्रुप ए का यह मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया है। भारतीय टीम गेंदबाजी करेगी।

इस महामुकाबले में पाकिस्तान टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। चोटिल फखर जमान की जगह इमाम उल हक को शामिल किया है। वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है।

मैच के दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है-

भारतीय टीम – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी।

पाकिस्तान टीम – मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), इमाम-उल-हक, सऊद शकील, बाबर आजम, सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।

भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ जीत के साथ की है। पाकिस्तान को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर