
चंपावत : उत्तराखंड में चंपावत जिले के टनकपुर क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला के आभूषण लूटने के बाद उसकी हत्या कर दिए जाने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है।
बुजुर्ग महिला अपने पूर्व फौजी पति की मौत के बाद अकेले रह रही थीं। 85 वर्षीय भागीरथी देवी का शव मंगलवार को टनकपुर बनबसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात हत्यारे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस उपाधीक्षक अविनाश वर्मा ने यहां बताया कि राजमार्ग से 500 मीटर दूर बिचई गांव की रहने वाली देवी से अज्ञात हत्यारे ने करीब चार तोले सोने के आभूषण लूटे हैं।
जिस इलाके में यह घटना हुई है, वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विधानसभा क्षेत्र है। घटना पर दुख व्यक्त करते हुए धामी ने पुलिस प्रशासन को जल्द मामले को सुलझाने के निर्देश दिए हैं।