Farakka: पुराने विवाद को लेकर बमबाजी, तीन गिरफ्तार

0
164

फरक्का: (Farakka )मुर्शिदाबाद जिले में फरक्का थानांतर्गत खोदाबंदपुर में बुधवार रात दो परिवारों के बीच जमके बमबाजी हुई। इस घटना में पुलिस ने खबर लिखे जाने तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, फरक्का के खोदाबंदपुर में दो परिवारों के बीच काफी समय से पुराना विवाद चल रहा था। बुधवार रात यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमके बमबाजी हुई। घटना की सूचना पाकर फरक्का एसडीपीओ रसप्रीत सिंह, फरक्का थाने के आईसी देवब्रत चक्रवर्ती और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे।

मौके से दो ताजा बम बरामद किए गए और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। फरक्का थाने की पुलिस घटनास्थल को घेर लिया था और गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ कर मामले के तह तक जाने की कोशिश में थी।