Wednesday, September 27, 2023
HomeBikanerBikaner : पत्नी ने खाया जहर, पति ले गया अस्पताल फिर घर...

Bikaner : पत्नी ने खाया जहर, पति ले गया अस्पताल फिर घर आकर पति ने भी खा लिया जहर

बीकानेर : कोटगेट थाना क्षेत्र में पति-पत्नी द्वारा जहर खाने का मामला रविवार को सामने आया है। विवाहिता पूजा रामावत पुत्री विष्णु रामावत की मौत हो गई है। वहीं पूजा का पति जितेंद्र रामावत पुत्र जगदीश पीबीएम के आईसीयू में भर्ती हैं।

कोटगेट थानाधिकारी बृज भूषण के अनुसार घटना बीती रात करीब पौने नौ बजे से पहले की है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि शनिवार शाम पूजा अपने पति जितेंद्र के साथ चौतीना कुंआ स्थित अपने पीहर गई थी। जहां दोनों ने भोजन किया। सवा सात बजे पूजा पति जितेंद्र के साथ बागीनाड़ा हनुमान मंदिर, रानी बाजार स्थित अपने ससुराल चली गई। पीहर से आने के बाद पूजा ने जी घबराने की बात कही थी और रूम में चली गई थी। इसके बाद क्या हुआ यह अभी रहस्य है।

थानाधिकारी के अनुसार पूजा के पिता ने बताया है कि दोनों परिवारों के बीच संबंध अच्छे थे। पूजा व जितेंद्र के बीच भी सबकुछ अच्छा था। 2014 में दोनों की शादी की गई थी। दोनों के एक बेटी है। पुलिस का कहना है कि जितेंद्र के होश में आने पर ही रहस्य से पर्दा उठेगा। चौंकाने वाली बात यह भी है कि पुलिस को कमरे से कोई जहर की बोतल आदि कुछ नहीं मिला है, जबकि डॉक्टरों के अनुसार बॉडी में जहर की मात्रा पाई गई है। ऐसे में मामला रहस्यात्मक बना हुआ है।

थानाधिकारी बृज भूषण के अनुसार जितेंद्र अस्पताल से घर गया, जहां उसने भी जहर खा लिया। बाद में उसे भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर