Bikaner : बीकानेर रेल मंडल की आय में निरंतर वृद्धि, मालभाड़े से प्राप्त आय में हुई अप्रत्याशित वृद्धि

0
32

बीकानेर : (Bikaner) उत्तर- पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल (Bikaner Division) की आय में निरंतर वृद्धि हो रही है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, बीकानेर भूपेश यादव के (Divisional Commercial Manager, Bikaner Bhupesh Yadav) अनुसार इस वित्तीय वर्ष 2025-26 में जून माह तक आरक्षित तथा अनारक्षित टिकटों की बिक्री से प्राप्त आय 142.49 करोड रुपए हैI इसी प्रकार अन्य कोचिंग से इस वित्तीय वर्ष 2025-26 में जून माह तक 19.20 करोड रुपए की आय हुईI इसी प्रकार मालभाड़े से इस वित्तीय वर्ष 2025-26 में जून माह तक 142.83 करोड़ रु.की आय प्राप्त हुई है, जबकि गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में जून माह तक 120.36 करोड़ रु.की आय प्राप्त हुई l इस प्रकार गत वित्तीय वर्ष की तुलना में इस वर्ष जून माह तक 18.67% अधिक आय प्राप्त हुई l इसी प्रकार से अन्य विविध स्रोतों से इस वित्तीय वर्ष 2025-26 में जून माह तक 68.99 करोड रुपए की आय हुई है l

इस वित्तीय वर्ष 2025-26 में जून माह तक बीकानेर मंडल की कुल आय 373.51 करोड रुपए है, जबकि गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में जून माह तक 364.10 करोड रुपए की आय हुई, इस प्रकार इस वित्तीय वर्ष जून माह तक बीकानेर रेल मंडल ने 2.58% अधिक आय प्राप्त की है। इस वर्ष 2025-26 में जून माह तक 121.12 करोड़ यात्रियों ने मंडल पर रेल यात्रा की हैI

बीकानेर रेल मंडल उत्तर-पश्चिम रेलवे में ट्रेन- संचालन के समयपालन में 95.2% के साथ दूसरे स्थान पर रहा है, जो कि रेल संचालन में श्रेष्ठ पूरे उत्तर-पश्चिम रेलवे में दूसरे स्थान पर हैl