बीकानेर : (Bikaner) सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक (Director General of Border Security Force) (बीएसएफ डीजी) नितिन अग्रवाल ने शनिवार को बीकानेर में कहा कि हमारी तैयारी अच्छी है सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा है। बॉर्डर पर अपनी ड्यूटी जवान बखूबी निभा रहे हैं। स्मार्ट फेंसिंग प्रोजेक्ट के बारे में उन्होंने कहा कि इस बात से निश्चिंत रहें जो भी करना है वह हम सुचारु रुप से कर रहे हैं और बॉर्डर महफूज है। महिलाओं की नफरी बढ़ा रहे हैं। सरकार ने भी महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया है उसी दिशा में फौज में भी कार्य किया जा रहा है। एक्टिवली इंवोल्वमेंट मिले ऐसे प्रयास किए जा रहे है।
दो दिवसीय दौरे पर बीकानेर आए डीजी अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जो काम पुरुष कर रहे हैं वे कार्य महिलाएं भी करें। हालांकि पहले से वे कर रही है लेकिन और ज्यादा तादाद में कार्य करने के साथ जोखिम भरे कार्य भी महिलाएं करें। उनका भी मनोबल बढ़ेगा तो देश की महिलाएं और आगे आएंगी। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि स्टेट पुलिस के साथ बेहतर तालमेल रहता है। ड्राेन जब हम कहीं देख नहीं पाते हैं तो गांव वाले हमें बताते हैं। गांव वालों का भी अच्छा सपोर्ट मिलता है।
एंटी ड्रोन में अच्छा काम कर रहे
एक प्रश्न के उत्तर में बीएसएफ डीजी अग्रवाल ने यह भी कहा कि एंटी ड्रोन में अच्छा काम कर रहे हैं। हम लोग एनालिसिस करते रहते है। कहां इसकी आवश्यकता है, उस हिसाब से मशीन लगाने का भी प्लान है। बहुत जल्द मशीन लगेंगी। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि फौज में भर्ती होने के लिए समय-समय पर ट्रेनिंग और जानकारी देते रहते हैं। भर्ती प्रक्रिया में सक्सेसफुल होकर भर्ती हों, इस दिशा में कार्य करते हैं। कई जगह योगा सीखा रहे हैं। बंगाल में बच्चों को योगा के माध्यम से प्रोत्साहन दिया है। हमारा सीमा सुरक्षा बल का राईजिंग डे पर उन्हें बुलाया इस कार्यक्रम को दर्शकों ने भी पसंद किया। बच्चे ही हमारी सेना है। वे परिवारों को स्मगलिंग के बारे में साेचने भी नहीं देते हैं। इस अवसर पर फ्रंटियर मुख्यालय राजस्थान महानिरीक्षक मकरंद देउस्कर, क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर उपमहानिरीक्षक अजय लूथरा सहित अनेक बीएसएफ अधिकारी मौजूद थे।