spot_img
Homecrime newsKathmandu : चार करोड़ की कोकीन पेट में छिपाकर ब्राजील से काठमांडू...

Kathmandu : चार करोड़ की कोकीन पेट में छिपाकर ब्राजील से काठमांडू पहुंचे दो लोग गिरफ्तार

काठमांडू : (Kathmandu) ब्राजील से काठमांडू पहुंचे दो लोगों को पुलिस ने चार करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है। यह कोकीन ये दोनों आरोपित अपने पेट में छिपा कर लाए थे।

नेपाल पुलिस के नारकोटिक्स विभाग ने काठमांडू के ठमेल में एक होटल में छापा मार कर एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। उनके पास से करीब डेढ़ किलो कोकीन बरामद की गई है। नारकोटिक्स विभाग के एसएसपी गोविन्द थपलिया ने बताया कि पकड़े गए दोनों लोग ये कोकीन कैप्सूल की शक्ल में अपने पेट में छिपाकर लाए थे। पुलिस जिस समय होटल में छापा मारने गई उस समय इनमें से एक व्यक्ति शौचालय में बैठ कर पेट में छिपा कर लाए गए कोकीन के कैप्सूल को निकाल रहा था। एसएसपी ने बताया कि उन दोनों के पेट से करीब डेढ़ किलो कोकीन के कैप्सूल निकाले गए हैं। उन्होंने बताया कि इनके पेट में और अधिक कैप्सूल होने की आशंका में इन दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पकड़े गए कोकीन की अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब चार करोड़ 36 लाख 50 हजार रुपये बताई गई है। नारकोटिक्स विभाग ने बताया कि पकड़े गए ब्राजीलियन नागरिकों की पहचान लारिसन ब्रिटो डोस सानटोस और फरनान्डा डोस सानटोस के रूप में हुई है। ये दोनों ही ब्राजील के साओपाउलो से कोकीन लेकर काठमांडू तक पहुंचे थे। एसएसपी थपलिया ने बताया कि ये सभी 23 मार्च को ब्राजील से चले थे और 26 मार्च को काठमांडू पहुंचे थे। पुलिस को पहले ही इन पर शंका होने के कारण एयरपोर्ट से ही इनका पीछा किया जा रहा था। इन लोगों ने जो होटल पहले से बुक किया था, उसको कैंसिल कर के रास्ते में ही दूसरा होटल बुक किया। इनकी संदिग्ध गतिविधि के बाद 27 मार्च को इनको गिरफ्तार कर लिया गया था। आज 30 मार्च को नारकोटिक्स विभाग ने इन दोनों आरोपितों की इन करतूतों को सार्वजनिक किया है। पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि नेपाल को ट्रांजिट बना कर आखिर ये कोकीन कहां तक पहुंचाने का उद्देश्य था। पुलिस को यह भी पता लगाना है कि पकड़े गए दोनों लोग खुद ही ड्रग्स डीलर थे या सिर्फ पैसों के लिए ये कूरियर का काम कर रहे थे।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर