Bijnor: उप्र: बिजनौर में गुलदार के हमले के कारण महिला की मौत

0
157
Bijnor

बिजनौर : (Bijnor) बिजनौर जिले (Bijnor district) के काजीवाला गांव के पास जंगल में गई एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि नगीना थानाक्षेत्र के गांव काजीवाला में मिथलेश देवी (40) जंगल में शनिवार सुबह शौच के लिए गयी थी तभी गुलदार ने उस पर हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि हमले के कारण गंभीर रूप से घायल हुई मिथलेश की मौत हो गयी।

एक माह पहले ही इस क्षेत्र के किरतपुर गांव में 14 वर्षीय अदिति की भी गुलदार के हमले में मौत हो गयी थी।

शर्मा ने बताया कि गुलदार को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।