spot_img
HomeBijnorBijnor : मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करने वाली युवती से एक करोड़...

Bijnor : मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करने वाली युवती से एक करोड़ की ठगी

गुजरात से लेकर दुबई तक निकाला गया युवती से ठगा गया पैसा

बिजनौर : साइबर ठगों ने नजीबाबाद के दरियापुर की रहने वाली एक युवती से एक करोड़ एक लाख रुपये की ठगी की है। युवती की और से बिजनाैर साइबर थाने में इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

साइबर थाना प्रभारी के मुताबिक युवती गुरग्राम स्थित एक मल्टीनेशनल कंपनी में एक लाख 70 हजार रुपये महीना के पैकेज पर नौकरी करती है। हाल ही में दर्ज कराई रिपोर्ट में युवती की और से कहा गया कि उस

युवती से क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर शुरुआत में एक हजार रुपये जमा कराए गए। शाम तक 550 रुपये का लाभ दे दिया गया। इसके बाद युवती लगातार निवेश करती रही। बाद में अपनी जमापूंजी और 75 लाख रुपये का कर्ज लेकर निवेश किया और एक करोड़ एक लाख रुपये की रकम गंवा दी।

एक करोड़ रुपये ठग लिए जाने के मामले में बिजनौर की साइबर पुलिस ने पड़ताल की तो सामने आया कि उक्त रकम को साइबर ठगों ने सैकड़ों खातों में ट्रांसफर कर दिया है। भोपाल , गुजरात और दुबई में भी उक्त रकम को एटीएम के जरिए अलग अलग खातों से निकाला गया। हालांकि पुलिस ने इस केस से संबंधित 450 बैंक खातों को फ्रीज करा दिया है। पुलिस के अनुसार इस मामले में जांच जारी है |

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर