spot_img
HomeBiharBihar Sharif : नालंदा में अल्ट्रासाउंड केंद्रों को किया गया सील

Bihar Sharif : नालंदा में अल्ट्रासाउंड केंद्रों को किया गया सील

बिहारशरीफ: (Bihar Sharif) नालंदा जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाकों तक भ्रूण लिंग परीक्षण एवं भ्रूण हत्या को रोकने के लिए देश एवं राज्य में प्री-कन्सेप्शन एंड प्री-नेटल डायग्नोस्टिक टेस्टिंग अधिनियम लागू है। इस अधिनियम के तहत भ्रूण का लिंग परीक्षण प्रतिबंधित है।फिर भी कुछ अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालकों द्वारा इस अधिनियम के प्रावधानों के उल्लंघन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।इसी उद्देश्य से 26 एवं 27 मई को जिला के सभी प्रखण्डों में संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच कराई गई।

जांच के लिए 26 अलग अलग जांच दलों का गठन किया गया था। प्रत्येक जांच दल में पांच सदस्य थे। इनमें से तीन प्रशासनिक पदाधिकारी/कर्मी, एक चिकित्सीय पदाधिकारी एवं एक पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।जांच से पूर्व 26 मई को सभी जांच दल सदस्यों की ब्रीफिंग प्रभारी जिलाधिकारी -सह- उप विकास आयुक्त वैभव श्रीवास्तव द्वारा की गई थी। ब्रीफिंग में जांच का उद्देश्य एवं पीसी और पीएनडीटी अधिनियम के प्रावधानों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई थी।

विभिन्न जांच दल द्वारा 26 एवं 27 मई को कुल 52 अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच की गई। कुछ केंद्र जांच के क्रम में बंद पाए गए। इस दौरान विभिन्न प्रखण्डों के 10 अल्ट्रासाउंड केंद्रों को जांच दल द्वारा सील कर दिया गया है। इनमें बिहारशरीफ का एक, अस्थावां का एक, बिंद का एक, गिरियक के दो एकंगरसराय का एक तथा चंडी के चार अल्ट्रासाउंड केंद्र शामिल हैं।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर