Bhubaneshwar: नवीन मंत्रिमंडल का विस्तार, विक्रम आरुख, सारदा और सुदाम ने ली शपथ

0
233

भुवनेश्व:(Bhubaneshwar) नवीन पटनायक मंत्रिमंडल विस्तार में आज (Monday) तीन सदस्यों को जगह दी गई है। तीनों को कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्रदान किया गया है। राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल ने लोकसेवा भवन के सम्मेलन कक्ष में विक्रम केसरी आरुख, सारदा नायक और सुदाम मारांडी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, मंत्रिमंडल के सदस्य और कई विधायक उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों राज्य के स्वास्थ्यमंत्री नव किशोर दास की हत्या कर दी गई थी। दो अन्य मंत्री समीर रंजन दाश और श्रीकांत साहू ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था। विधानसभा अध्यक्ष के पद से विक्रम केसरी आरुख ने त्यागपत्र दे दिया था । तभी से कयास लगाये जा रहे थे कि उन्हें मंत्रिमंडल में लिया जा सकता है। विक्रम केसरी आरुख के साथ सारदा नायक व सुदाम मारांडी पहले भी नवीन मंत्रिमंडल में रह चुके हैं ।

गंजाम जिले के भंजनगर विधानसभा सीट से विक्रम केसरी आरुख लगातार छह बार जीते हैं। 2009 से वह नवीन मंत्रिमंडल में लगातार मंत्री थे । पिछले साल मंत्रिमंडल में फेरबदल से पहले उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उन्हें विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया था ।

सुदाम मारांडी को फिर पटनायक ने मंत्रिमंडल में जगह दी गई है। झामुमो से अपना राजनीतिक करियर शुरू करने वाले मारांडी दो बार विधायक व एक बार सांसद बनने के बाद बीजद में शामिल हुए थे। 2014 व 2017 में वह बीजद के टिकट पर मयुरभंज जिले के बांगरिपोसी विधानसभा सीट से निर्वाचित हो चुके हैं। 2014 से 2017 तक नवीन पटनायक सरकार में राज्यमंत्री थे । 2019 में उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया। पटनायक ने पिछले मंत्रिमंडल फेरबदल में उन्हें हटा दिया था । अब उन्हें दोबारा मंत्री बनाया गया है ।