भोपाल: (Bhopal) मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में यूनेस्को का दो दिवसीय उप क्षेत्रीय सम्मेलन (सब-रीजनल कॉन्फ्रेंस) शुरू हो गया है। यहां कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस सम्मेलन का सोमवार को मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष विनोद गोंटिया एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस मौके पर यूनेस्को नई दिल्ली के ऑफिस इंचार्ज हिचकील देलमिनी भी मौजूद रहे। इससे पहले यूनेस्को सब रीजनल कॉन्फ्रेंस में विभिन्न देशों से आए प्रतिनिधियों ने कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर, भोपाल में लगी एमपी रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म मिशन की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
उक्त सम्मेलन यूनेस्को (संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन), पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार, भारतीय पुरातत्व संरक्षण और पर्यटन विभाग मप्र के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। इसमें शामिल होने के लिए रविवार को ही भारत सहित भूटान, बांग्लादेश, नेपाल, मालदीव और श्रीलंका के विभिन्न राज्यों से प्रतिनिधि भोपाल आ गए थे। विदेशी मेहमानों रविवार को सांची का भ्रमण कर यहां विश्व प्रसिद्ध स्तूप को निहारा था।
पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव एवं मप्र टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिवशेखर शुक्ला ने बताया कि दो दिन के सम्मेलन में भारत, भूटान, बांग्लादेश, नेपाल, मालदीव, श्रीलंका के विभिन्न राज्यों से प्रतिनिधि विश्व विरासत स्थलों के संरक्षण के क्षेत्र में उपलब्धियों, चुनौतियों एवं आगामी रणनीति जैसे विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे।