Bhopal: भोपाल में आज बदला रहेगा ट्रैफिक, लाल परेड की तरफ प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित

0
111

भोपाल:(Bhopal) राजधानी भोपाल (Capital Bhopal) में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मंगलवार 7 मई को मतदान होगा। जिसके लिए आज सोमवार को लाल परेड मैदान पर मतदान दलों को सामग्री वितरित की जाएगी। इस दौरान लाल परेड मैदान के आसपास मतदान दलों के प्रस्थान तक यातायात परिवर्तित रहेगा। इस दौरान डीबी माल रोड, पुलिस मुख्यालय तिराहे, रोशनपुरा चौराहे और मछली घर से गांधी पार्क तिराहे से लाल परेड मैदान की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा। इसे लेकर ने एडवाइजरी जारी की है।

ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार रोशनपुरा चौराहे से भारत टाकीज की तरफ जाने वाले दोपहिया एवं चार पहिया वाहन बाणगंगा, मछली घर, खटलापुरा, पीएचक्यू तिराहा, लिली टाकीज से भारत टाकीज की तरफ आवागमन कर सकेंगे। इसी प्रकार टीटी नगर से रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड की तरफ जाने वाली मिनी बसें और बड़ी बसें, अपेक्स बैंक तिराहा, लिंक रोड नंबर एक, बोर्ड आफिस चौराहा, मैदा मिल, जिंसी धर्मकांटा, ऐशबाग फाटक होकर आवागमन करेंगी। अनुमति प्राप्त सभी प्रकार के माल वाहन और भारी वाहनों का प्रवेश भी लाल परेड की तरफ पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।