भोपाल:(Bhopal) बिजली कंपनी द्वारा सोमवार को कोलार रोड पर मेंटेनेंस का काम किया जा रहा है। इसके चलते अलग-अलग कालोनियों में 4 से लेकर 7 घंटे तक बिजली सप्लाई नहीं होगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा सोमवार को कोलार में कई फीडर पर बिजली से जुड़े कुछ काम किए जाएंगे। इसके चलते बिजली सप्लाई बंद रखी जाएगी। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक अनुपम हॉस्पिटल के आसपास, सीआई हाइट, कोलार थाना और आसपास के क्षेत्र में बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। वहीं, सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक यूनियन बैंक ब्रांच, खादिम चौराहा, गुरुकृपा टावर, अल्टीमेट आर्केड एवं आसपास के इलाकों में बिजली सप्लाई प्रभावित होगी। बिजली कंपनी द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि जरूरत के मुताबिक शटडाउन का समय बदला भी जा सकता है।