Bhopal : आज से उज्जैन-भोपाल के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, सावन में लगाएगी 10 फेरे

0
144

भोपाल: (Bhopal) सावन माह में भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने उज्जैन और भोपाल के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह रेल सेवा आज से शुरू होगी और 28 अगस्त तक चलेगी। इस दौरान यह स्पेशल ट्रेन 10 राउंड लगाएगी। इस ट्रेन से महाकाल के दर्शन करने आने-जाने वाले तीर्थ यात्रियों को सुविधा मिलेगी, वहीं अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने में भी आसानी होगी।

रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह स्पेशल ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी। 30 जुलाई से 28 अगस्त तक यह ट्रेन हर रविवार और सोमवार को उज्जैन स्टेशन से प्रात: 10.10 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशन होते हुए 14.05 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह स्पेशल ट्रेन 30 जुलाई से 28 अगस्त तक प्रति रविवार और सोमवार को भोपाल स्टेशन से दोपहर 2.40 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशन होते हुए शाम 6.35 बजे उज्जैन स्टेशन पहुंचेगी। भोपाल से उज्जैन के मध्य यह ट्रेन संत हिरदाराम नगर, सीहोर, शुजालपुर और मक्सी रेलवे स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी। इस स्पेशल ट्रेन में छह शयनयान श्रेणी, चार सामान्य श्रेणी, दो एसएलआर एवं डी सहित 12 कोच रहेंगे। रेलवे के अनुसार सामान्य कोच की कमी के कारण शयनयान कोच को सामान्य कोच के रूप में उपयोग किया जाएगा।