Bhopal: दोपहर तीन बजे तक चलेगा मेंटेनेंस का काम, तब तक गुल रहेगी बिजली

0
124

भोपाल:(Bhopal) बिजली कंपनी द्वारा किए जा रहे प्री मानसून मेंटेनेंस के कारण बुधवार को भी शहर के कई इलाकों में बिजली सप्लाई प्रभावित होगी। बिजली कंपनी (power company) दोपहर तीन बजे तक मेंटेनेंस का काम करेगी, जिसके बाद ही इन इलाकों में बिजली सप्लाई बहाल होगी।

बिजली कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बिजली कंपनी द्वारा राजधानी भोपाल में 19 अप्रैल, बुधवार को 25 से ज्यादा इलाकों में मेंटेनेंस का काम किया जाएगा। इसके चलते इन क्षेत्रों में छह घंटे बिजली सप्लाई नहीं होगी। बिजली कंपनी के अनुसार बुधवार सुबह नौ बजे से शक्तिनगर ए, बी-सी सेक्टर, 4ए, 4बी और 4सी, पंचवटी, दशहरा मैदान सेक्टर-2, रिवेरा टाउन, सुरूचि नगर, निवेश नगर, व्यंजन ढाबा, नवीबाग, जनता क्वार्टर, रतन कॉलोनी, देवकी नगर, सात दुकान, जनता नगर, गोदरमऊ, भगत सिंह मल्टी एवं आसपास के इलाकों में मेंटेनेंस का काम शुरू कर दिया गया है। यहां दोपहर तीन बजे तक बिजली सप्लाई नहीं होगी।