Tuesday, October 3, 2023
HomeBhopalBhopal: ईश्वर नगर के अमूल्य गार्डन पर चली जेसीबी, जिला प्रशासन की...

Bhopal: ईश्वर नगर के अमूल्य गार्डन पर चली जेसीबी, जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

भोपाल:(Bhopal) राजधानी में शनिवार को जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम के अमले ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए ईश्वर नगर स्थित अमूल्य गार्डन के अवैध हिस्से को जमींदोज कर दिया। यह गार्डन बावड़ियाकलां ब्रिज के पास स्थित है। यहां बिना परमिशन के रेस्टोरेंट/ढाबा संचालित किया जा रहा था, जिसमें शराब का अवैध विक्रय तथा अन्य गतिविधियां चलाई जा रही थीं।

अमूल्य गार्डन दिल्ली निवासी अम्या कुमार दत्ता की जमीन पर बना है। विजय कुमार मिश्रा ने जमीन किराए पर लेकर रेस्टोरेंट/ढाबा शुरू किया था, जिसकी कोई परमिशन नहीं ली गई थी। दूसरी ओर, यहां पर अवैध तरीके से निर्माण कर रखा था और शराबखोरी समेत अन्य अवैध गतिविधियां भी की जा रही थी। इसलिए शनिवार को यह कार्रवाई की गई। शनिवार सुबह 11 बजे से भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। ताकि, किसी प्रकार के हंगामा होने पर सख्ती से निपटा जा सके। एसडीएम, तहसीलदार समेत पुलिस और आबकारी विभाग का अमला भी मौजूद रहा। अफसरों ने बताया कि पूर्व में नगर निगम और जिला प्रशासन ने ढाबा संचालक को कई बार नोटिस दिए थे। बावजूद अवैध निर्माण नहीं हटाया गया। इसलिए शनिवार को बड़ी कार्रवाई की गई।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर