भोपाल : (BHOPAL) मध्य प्रदेश की राजधानी भाेपाल (Madhya Pradesh’s capital Bhopal) से सटे बैरसिया में रविवार सुबह ब्रह्म नदी में दादा-पाेती डूब (Grandfather and granddaughter drowned in Brahma river) गए। सूचना के बाद माैके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने बुजुर्ग का शव बरामद कर लिया है। पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। नदी में बच्ची की सर्चिंग की जा रही है।
खजुरिया रामदास गांव में रविवार सुबह करीब 9 बजे बाबूलाल साहू (70), अपनी पोती चिंको (12) (Khajuria Ramdas village, Babulal Sahu (70) went to the river to perform Tarpan with his granddaughter Chinko (12))और एक पोते के साथ नदी में तर्पण करने गए थे। इसी दौरान अचानक पोती गहरे पानी में चली गई और बहने लगी। पाेती काे डूबता देख बुजुर्ग दादा बाबूलाल उसे बचाने पानी में कूदे लेकिन तेज बहाव में फंसकर वे और पोती दोनों बह गए। साथ में माैजूद पाेते ने आसपास लाेगाें काे जानकारी दी। इसके बाद पुलिस और प्रशासन काे जानकारी दी। माैके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से तलाशी शुरू की। करीब साढ़े 3 घंटे के बाद घटनास्थल से आधा किमी दूर बुजुर्ग का शव मिला। फिलहाल बच्ची का लापता है। एसडीआरएफ की टीम बच्ची को तलाश रही है।