11.1 C
London
Sunday, June 4, 2023
HomeBhopalBhopal: मुख्यमंत्री शिवराज आज से दो दिवसीय दिल्ली प्रवास पर

Bhopal: मुख्यमंत्री शिवराज आज से दो दिवसीय दिल्ली प्रवास पर

भोपाल:(Bhopal) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan)आज (शनिवार) से नई दिल्ली के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे नीति आयोग की बैठक और संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

जनसम्पर्क अधिकारी अरुण शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान शनिवार को नई दिल्ली में नीति आयोग द्वारा आयोजित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की गवर्निंग कॉउंसिल की बैठक में शामिल होंगे। दिल्ली प्रवास के दौरान वे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्रियों के साथ भी बैठकें करेंगे।

मुख्यमंत्री दूसरे दिन रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए जा रहे नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों के साथ होगी। मुख्यमंत्री 28 मई की देर शाम भोपाल वापस आएंगे।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर