Bhopal : श्रावण में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी और 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराएगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन

0
442

भोपाल : रेल मंत्रालय ने देश के विभिन्न भागों से भारत सरकार द्वारा परिकल्पित “देखो अपना देश” और “एक भारत श्रेष्ठ भारत” की पर्यटन अवधारणाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। इसी क्रम में मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए श्रावण मास में आई.आर.सी.टी.सी. द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है, जो 18 जुलाई को जबलपुर से 07 ज्योतिर्लिंग के साथ द्वारका, शिर्डी एवं स्टैच्यू ऑफ यूनिटी यात्रा के लिए रवाना होगी।

मंडल रेल प्रबंधन द्वारा गुरुवार को दी गई जानकारी के अनुसार यह ट्रेन मध्यप्रदेश के जबलपुर, नरसिंहपुर, इटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, शुजालपुर, उज्जैन, देवास, इंदौर एवं रतलाम स्टेशनों से होते हुए जाएगी, जहाँ से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे। 10 रातें/11 दिनों की इस यात्रा में द्वारका, सोमनाथ, नासिक, शिरडी, औरंगाबाद, परली, परभणी, पुणे एवं केवडिया के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा। इसके लिए यात्रियों को महज रुपये 19,300/- प्रति व्यक्ति (इकॉनामी श्रेणी) एवं रुपये 31,500/- प्रति व्यक्ति (स्टैण्डर्ड श्रेणी) का खर्च उठाना होगा।

इच्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग आई.आर.सी.टी.सी. की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी करा सकते है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी व बुकिंग के लिए आई.आर.सी.टी.सी. के भोपाल, जबलपुर एवं इंदौर रेल्वे स्टेशन कार्यालय में निम्नलिखित फ़ोन नम्बरों पर संपर्क कर सकते हैं।

जबलपुर- 0761-2998807, 9321901832, 8287931729, 9987931725, 9321901862

भोपाल- 8287931729, 8287931725, 9321901861, 9321901862

इंदौर- 0731-2522200, 8287931723, 9321901866, 8297931729.