
भिवंडी : भिवंडी शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में दिग्गज नेता के तौर पर प्रसिद्ध राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के ठाणे जिला ग्रामीण अध्यक्ष सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा ने मंगलवार को अपने जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। म्हात्रे ने अपना इस्तीफा राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल को ईमेल के जरिए भेजा है । म्हात्रे के इस्तीफे से ठाणे जिले के ग्रामीण इलाकों में राकांपा को बड़ा नुकसान होगा । म्हात्रे ने अपने त्याग पत्र में कहा है कि वह निजी कारणों से जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं ।