spot_img
HomelatestBHAYANDER : कोविड के खतरे से अलर्ट मीरा-भायंदर मनपा

BHAYANDER : कोविड के खतरे से अलर्ट मीरा-भायंदर मनपा

मनपा आयुक्त ने किया अस्पताल का दौरा

भायंदर : पूर्वी एशिया में बढ़ रहे कोरोना रोगियों की संख्या को देखते हुए एहतियात के तौर पर मीरा-भायंदर मनपा आयुक्त दिलीप ढोले ने पंडित भीमसेन जोशी अस्पताल, प्रमोद महाजन हॉल स्थित कोविड केयर सेंटर और इंदिरा गांधी अस्पताल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक आदेश दिए गए हैं। उक्त निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त डॉ. संभाजी पानपट्टे, उपायुक्त (चिकित्सा स्वास्थ्य) संजय शिंदे, चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नंदकिशोर लहाने के साथ ही संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

ऑक्सीजन व दवाओं का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध करने के दिए निर्देश
उक्त निरीक्षण के दौरान नगर निगम द्वारा शुरू किए गए ऑक्सीजन प्लांट को सक्रिय करने के लिए कहा गया। मनपा आयुक्त ने ऑक्सीजन व दवाओं का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध करने के निर्देश दिए। पंडित भीमसेन जोशी अस्पताल के साथ-साथ प्रमोद महाजन कोविड केयर सेंटर में भी कई जगह की साफ-सफाई और आवश्यक संख्या में बिस्तरों की व्यवस्था करने का आदेश दिया गया।आईसीयू बेड भी आवश्यक संख्या में शुरू करने का निर्देश दिया। महाराष्ट्र राज्य में कोविड मरीजों की संख्या में कोई इजाफा नहीं हुआ है। मनपा को पहले से तैयार रहना जरूरी है।

टीकाकरण केंद्रों को भी फिर से खोलने का आदेश
इसी के साथ ही 18 साल से ऊपर के नागरिकों के लिए कोविड बूस्टर डोज और वैक्सीन डोज दोनों फिर से शुरु करने के निर्देश के साथ टीकाकरण केंद्रों को भी फिर से खोलने का आदेश दिया गया। शहर के सभी नागरिक नियमित रूप से मास्क का प्रयोग करें, साबुन से बार-बार हाथ धोएं, दूरी का सख्ती से पालन करना चाहिए। कोरोना के लक्षण पाए जाने पर सरकारी व निजी केंद्रों पर तत्काल जांच कराई जाए। बूस्टर डोज लेकर खुद को पूरी तरह से सुरक्षित रखें।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर