Bhadohi : पौधरोपण से ही स्वच्छ और सुंदर होगा हमारा भविष्यः गामा पाल

0
116
Bhadohi: Our future will be clean and beautiful only by planting saplings: Gama Pal

सेवानिवृत्त शिक्षक ने विद्यालय को दान किया पौधा
सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही: (Bhadohi)
विकास खंड ज्ञानपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय भगवान को रिटायर्ड शिक्षक गामा पाल ने 28 पौधे दान किए। इसमें कुछ पौधे सजावटी तो कई औषधीय गुणों वाले हैं। पौधों को दान करते हुए बेसिक शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त शिक्षक गामा पाल ने कहा कि, वह विद्यालय परिवार के सदैव आभारी रहेंगे, जिन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए उनके प्रयासों को सराहा और पौधों को स्वीकार किया।
गामा पाल ने कहा कि दिए गए पौधों को अध्ययनरत बच्चों से विद्यालय प्रांगण में लगवाएं। या फिर जहां कहीं भी उपयुक्त स्थान मिले, वहां इन पौधों को लगवाएं। इससे न सिर्फ पर्यावरण को आक्सीजन प्राप्त होगी, बल्कि यहां पढ़ने वाले बच्चों के अंदर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुकता आएगी और वह भी पौधरोपण के प्रति जागरुक होंगे।
उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से आह्वान किया कि वह पौधे अवश्य लगाएं, क्योंकि यदि पौधे नहीं होंगे तो हमें ऑक्सीजन नहीं मिलेगी और बिना ऑक्सीजन के इस धरा पर जीवन संभव नहीं हैl कहा, में सभी से यह अनुरोध करता हूं कि वह कम से कम एक पौधा विद्यालय में अवश्य लगाएं और उनकी देखभाल करें।
शिक्षक विवेक कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि एक वृक्ष 100 पुत्र के समान होता है और हम सभी को अपने पूर्वजों के नाम से कम से कम 1-1 पौधा लगाकर उनका संरक्षण करना चाहिए। यदि ऐसा हम करते हैं तो निश्चित रूप से ग्लोबल वार्मिंग की समस्या कम हो जाएगी। इस दौरान लोगों को पौधरोपण और संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई।